THE BLAT NEWS;
अयोध्या। महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत राजा मोहन गल्र्स महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण विषयक मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन सोशल एक्शन फॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाऊंडेशन (सपना फाउंडेशन) ने किया गया। राजा मोहन गल्र्स महाविद्यालय में आज महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत स्वस्थ चर्चा हुई। इस दौरान एनएसएस की छात्राओं ने संस्था द्वारा आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में महिला सशक्तिकरण पर अपने विचारों को मेहंदी के माध्यम से हाथों पर उके
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मंजूषा मिश्रा एवं एनएसएस प्रभारी डॉ ज्योतिमा सिंह ,पूर्व प्राचार्य डॉ रोमा अरोरा, रेंजर प्रभारी डॉ कविता के साथ संस्था की टीम लीडर वंदना पांडेय, बृजेंद्र कुमार दुबे ,श्रद्धा तिवारी ,उषा पाठक आदि ने समारोह को सम्बोधित किया। जिसमे प्रथम स्थान पर श्रुति वर्मा( बी.ए.प्रथम वर्ष ), द्वितीय स्थान पर सुष्मिता कुमारी (बी.ए. द्वितीय वर्ष) एवं तृतीय स्थान पर सोनल एवं रश्मि रही। सभी प्रतिभागियों को प्राचार्या डॉ मंजूषा मिश्रा व एन एस एस प्रभारी डॉ ज्योतिमा सिंह ने सम्मानित किया। संस्था अध्यक्ष डॉ स्वदेश मल्होत्रा व टीम लीडर वंदना पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
The Blat Hindi News & Information Website