बेकाबू पिकअप सड़क किनारे पेड़ से टकराई

THE BLAT NEWS:

कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र में भोर पहर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं,तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।यह हादसा गुरुवार भोर कानपुर जिले के घाटमपुर-नौरंगा मार्ग पर हुआ है। हादसे में जान गवाने वाले सभी लोग जालौन के बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक,जालौन के सावनाका निवासी गुड्डू (50) आइसक्रीम बेचने का काम करते हैं। बुधवार रात गुड्डू अपनी पिकअप लेकर फतेहपुर के लिए निकले थे। साथ में मोहल्ले के ही रहने वाले पप्पू का का बेटा रमजान (22), उसकी पत्नी सना और पांच माह की बेटी भी गुड्डू के साथ पिकअप में सवार थी।चालक के झपकी आने से हुआ भीषण हादसा:
सना की बहन रूबी,आरिफ(28),बबलू का 12 वर्षीय बेटा इरफान, राजेश का बेटा  लक्कु (14) और सना का भाई रिजवान व मोहल्ले के ही गोलू, तौफीक पीछे बाइक से थे। पिकअप में पीछे आइसक्रीम की पेटियां,सिलिंडर,गैस चूल्हा समेत गृहस्थी का सामान था। पिकअप रमजान चला रहा था। घाटमपुर-नौरंगा मार्ग पर अचानक से रमजान को झपकी आ गई और पिकअप बेकाबू होकर सड़क पार करते हुए दूसरी ओर जामुन के पेड़ से टकरा गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। तो वहीं,आगे केबिन में बैठे रमजान (24),आरिफ (27),गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, सना (20) पत्नी रमजान,सना की 5 वर्षीय बेटी अनम सुरक्षित है। रूबी (18) पुत्री बबलू मंसूरी, इरफान (12) पुत्र बबलू मंसूरी,लवकुश (14) पुत्र राजेश घायल हैं। सभी घायलों को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पांच माह की मासूम को खरोंच तक नहीं आईभीषण हादसे में सना ने अपना पति खो दिया। खुद भी घायल हो गईं, लेकिन उनकी पांच माह की बेटी सुरक्षित रही। उसे खरोंच तक नहीं आई।

Check Also

Kanpur News: आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई

कानपुर| जसप्रीत सिंह वाधवा  उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र …