व्यापारियों ने दुकानें बंद कर किया हंगामा

THE BLAT NEWS:

कानपुर गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली मार्केट विद्यार्थी मार्केट के व्यापार मंडल के अध्यक्ष पर देर रात हमले के विरोध में बुधवार को व्यापारियों ने पूरी मार्केट को बंद कर दिया। इसके साथ ही व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ भी धरना प्रदर्शन किया। नगर निगम के जोनल ऑफिस में व्यापारियों ने ज्ञापन भी सौंपा।
विद्यार्थी मार्केट के व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष बलदेव मल्होत्रा ने बताया कि मंगलवार देर रात को व्यापार मंडल के अध्यक्ष सचिन दुआ पर एक फास्ट फूड का ठेला लगाने वाले विशाल ने हमला कर दिया था। इसके साथ ही अध्यक्ष को चाकू मारने का भी प्रयास किया, लेकिन अन्य व्यापारियों ने विशाल को पकड़ लिया।इसके बाद व्यापारियों ने गोविंद नगर थाने में हमलावर विशाल के खिलाफ तहरीर दी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने एकत्रित होकर नगर निगम का घेराव किया और जोनल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा कर विरोध जताया।पार्क की रेलिंग काटकर कब्जा करने की कोशिश:
विद्यार्थी मार्केट पार्क से सटकर फास्ट फूड का ठेला लगाने वाला विशाल पार्क की रेलिंग काटकर पार्क के हिस्से को कब्जा करना चाहता था। जिसका व्यापार मंडल अध्यक्ष ने विरोध किया। इस पर विशाल अध्यक्ष सचिन दुआ पर हमलावर हो गया। गोविंद नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

Check Also

Kanpur News: आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई

कानपुर| जसप्रीत सिंह वाधवा  उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र …