अयोध्या। छात्रों की बहुमुखी विकास के अंतर्गत फैजाबाद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जिंगल बेल स्कूल में आयोजित अंतरविद्यालय शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता में परचम लहराया। शतरंज में कक्षा कक्षा-4 के छात्र अवनीश रावत तृतीय एवं कक्षा-5 की छात्रा आमीना सिद्दीकी ने प्रथम स्थान एवं कैरम में कक्षा-3 के आदित्य दुबे एवं कक्षा-5 की छात्रा आतिशी वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अभी हाल में ही विद्यालय के कक्षा-8 के छात्र प्रशांत ने कराटे में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त किया है। प्रबंध समिति का उद्देश्य है कि विद्यालय के छात्र छात्राओं का बहुमुखी विकास हो जो सपना साकार हो रहा है इस अवसर पर अध्यक्ष जरीना खान, प्रबंधक उमर मुस्तफा खान प्रधानाचार्य राजबल्लभ श्रीवास्तव एवं संयोजिका सदफ इकबाल ने छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए प्रसन्नता जाहिर किया है।