THE BLAT NEWS:
कानपुर। काकादेव में बीते दिनों हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करने के साथ ही पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। बीते 16 फरवरी को शास्त्रीनगर निवासी अंशु सिंह गोपाला टावर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। वही पुरानी पुरानी कार में खून के धब्बे और बाहर पड़ी ईट पर खून के धब्बे मिलने पर परिजनों ने पुलिस से हत्या होने की आशंका जताई थी। वहीं परिजनों के बार बार कहने के बाद पुलिस ने हाथ पैर हिलाने चालू किए और नाले में शव की तलाश की तो अंशु सिंह का शव नाले में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंशु की मौत डूबने से हुई थी। जबकि उसके सिर पर ईट से हमला किया गया था। अंशु का मोबाइल लाश मिलने के एक पहले तक ऑन था। परिजनों ने शव के मिलने के एक दिन पूर्व अंशु के फोन पर मैसेज किया तो मैसेज पढ़ा गया लेकिन कोई जवाब नहीं दिया था। उसके बाद वीडियो कॉलिंग में एक युवक दिखाई दिया था जिसके आधार पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पहले जयप्रकाश नगर में रहने वाले आनंद उर्फ नंगी को पकड़ा है।
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि,हत्यारोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे देर रात नशे की तलब लगी तो नशे के सामान की तलाश में गोपाला टावर पहुंचा जहां खराब पड़ी कार में अंशु नशा कर रहा था। नशे का सामान मांगने पर दोनों में कहासुनी हो गई और उसने बाहर पड़ी ईट उठाकर अंशु के सिर में मार दी। अंशु कार से बाहर निकला तो उसने अंशु को नाले में धक्का दे दिया और मौके से भाग गया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी पर रावतपुर थाने में लूट का मामला दर्ज है।