मानक के अनुरूप संचालित हो सभी आंगनबाड़ी केन्द्र: डीएम

THE BLAT NEWS:

बहराइच(आरएनएस)। जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेन्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एस.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. ओ.पी. चैधरी, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी तथा राजस्व गाॅव गोद लेने वाले सम्बन्धित अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। 

बैठक के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रो पर बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा के दौरान समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिये गये कि आंगनबाड़ी केन्द्रो पर 50 प्रतिशत से अधिक बच्चो की उपस्थिति दर्ज कराई जाए। टी.एच.आर. यूनिट में आपूर्तित गेहूं/खाद्य सामग्री वितरण कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि शत-प्रतिशत केन्द्रों पर मानक के अनुसार वितरण सुनिश्चित कराया जाय। पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि समस्त बिन्दुओं की फीडिंग का कार्य समयबद्धता के साथ कराया जाय। विकास खण्ड तेजवापुर, शिवपुर व नवाबगंज में फीडिंग कार्य 20 प्रतिशत से कम पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि 03 दिवस में सुधार लाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित को प्रतिकूल प्रविष्टि से दण्डित किया जाएगा। समस्त सीडीपीओ को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो की परियोजना कार्यालय पर तत्काल बैठक आयोजित कर पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग के बारे मे प्रशिक्षण देकर प्रगति शत प्रतिशत बढ़ाये जाने के साथ  अपने अधीनस्थ कर्मचारियो पर नियन्त्रण रखने निर्देश दिये गये।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …