शाहरुख खान की पठान का परचम बुलंद, फिर बढ़ी फिल्म की कमाई की स्पीड

  • the blat news:          अभी तो सिर्फ घोषणा हुई है और शाहरुख के फैंस ने 'पठान' को सुपरहिट बना ...

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान को सिनेमाघरों में एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई है लेकिन वीकेंड पर एक बार फिर उछाल आया है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 32वें दिन भी करीब 2 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि, शाहरुख खान की फिल्म के सामने बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में सेल्फी और शहजादा भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा काफी पहले पार कर लिया था। वहीं, फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। शाहरुख खान की फिल्म ने अपनी रिलीज के 32वें दिन यानी बीते शुक्रवार को 1.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह से अब तक फिल्म की हिंदी में कुल कमाई 505.05 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म ने भारत हिंदी, तमिल और तेलुगू तीन भाषाओं में कुल मिलाकर 523.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

Check Also

मिस्टर एंड मिसेज माही’ की बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत

जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस …