THE BLATY NEWS:
मेरठ। विद्या नॉलेज पार्क में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘निर्वाणा-2023’ धूमधाम से संपन्न हुआ। स्टार नाईट में यूथ आयकॉन संगीतकार-गायक सुखदीप सिंह उर्फ सुख-ई ने अपने गानों से धूम मचाते हुये सभी का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन और प्रबंध निदेशक विशाल जैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
विद्या नॉलेज पार्क में शुक्रवार को एक दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘निर्वाणा’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यागान से हुआ। स्टार नाईट में यूथ आइकॉन गायक सुख-ई ने अपने गीतों से धूम मचाया। कोको ओह कोको का गीत ‘हाय नी तेरी हील कोको, हाय नी तेरी फील कोको’ के गाते ही विद्यार्थियों ने ‘एक बार फिर’ के नारे लगाने लगे। जगुआर का गाना ‘कुड़ी केंदी बेबी जगुआर लै लो, फिर जिन मरजी प्यार लै लो’ पर उपस्थित दर्शक खूब झूमे। ऑल ब्लैक का गाना ‘काली-काली ऐनेका पा काली-काली शूज, लेके गड्डी काली-काली तेरी गाली वड्ड-दा’ पर खूब सीटियां बजी। इनसेन का गाना ‘हो मुडा मेरे, डायमंड चेन है, आइंस्टाइन दे वरगा ब्रेन है’ पर लोगों ने स्वर से स्वर मिलाया। आखिर में सुख-ई ने अपने सबसे हिट गाने ‘हाय नी तेरा कोका-कोका, बिल्लो नी तेरा कोका-कोका’ के साथ देसी हिप-हॉप में पंजाबी तड़का लगाकर शाम को रंगीन बना दिया। इसके साथ सुख-ई के अन्य हिट गाने की प्रस्तुति पर देर षाम तक छात्र-छात्राएं थिरकते रहे।
कार्यक्रम का संचालन बीटेक की छात्रा नंदिनी सलूजा, छात्र कार्तिक त्यागी ने किया। पूर्व छात्र आदेश चौधरी ने मंच से सभी का भरपूर मनोरंजन किया। पूरे कार्यक्रम का संयोजन विद्या इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ.राजीव कुमार चेची ने किया। इस मौके पर विद्या नॉलेज पार्क के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन, प्रबंध निदेशक विशाल जैन के साथ रजिस्ट्रार विजय कुमार दुबे, विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की निदेशिका डॉ.रीमा वार्ष्णेय, विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टीचिंग की निदेशिका डॉ.अनिता कोटपाल एवं डॉ.विंकी शर्मा, विद्या स्कूल ऑॅफ बिजनेस की निदेशिका डॉ.वसुधा शर्मा, निदेशक एडमिशन राहुल पाठक, आदि के साथ विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।