यातायात की छवि को सुधारेगी पुलिस, की समीक्षा बैठक…

THE BLAT NEWS:                 कानपुर- पूरे दिन जनता के बीच में रहकर अपना कर्तव्य निभाने में पुलिस कर्मी जब कोई कसर नहीं छोड़ते हैं तो फिर जनता के साथ व्यवहार खराब करके आप खुद के साथ पूरे महकमे की छवि को भी खराब करते हैं आपने नागरिकों को की सेवा करके यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वर्दी पहनी है कर्तव्य के प्रति या प्रेरक विचार पुलिस उपायुक्त यातायात रवीना त्यागी ने दिए मौका था यातायात पुलिस द्वारा सोमवार दिनांक 27-2- 2023 से 1-3 -2023 तक शुरू हुए तीन दिवसीय यातायात उप निरीक्षक कैप्सूल कोर्स के शुभारंभ का रिजर्व पुलिस लाइन में प्रारंभ हुए इस कोर्स का शुभारंभ पुलिस उपायुक्त यातायात रवीना त्यागी ने किया इस तीन दिवसीय कैप्सूल कोर्स में यातायात पुलिस से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे ई ० चालान के बारे में पूर्ण जानकारी वाहनों को सीज करने की प्रक्रिया एमबी एक्ट/सीएम/ वीआर की महत्वपूर्ण धाराओं की जानकारी आदि यातायात संबंधित विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा इस मौके पर मृगांक शेखर पाठक अपर पुलिस उपायुक्त यातायात व मनोज कुमार सिंह यातायात निरीक्षक लाइन उपस्थित रहे रात 10:00 से 11:00 तक शुरू हुए तीन दिवसीय कोर्ट में कुल 107 उपनिरीक्षक भाग लेंगे और सुधार की दिशा में आगे बढ़ेंगे

यह है तीन दिवसीय कार्य योजना:

27 फरवरी- सेक्टर व चौराहे पर टीएसआई का करतब ई चालान अतीक की पूर्ण जानकारी एवं वाहन सीज करने की प्रक्रिया के बारे में टीआई हारून रशीद एवं हेड कांस्टेबल अजीत कुमार प्रशिक्षण देंगे

28 फरवरी-एमवी एक्ट एवं सीएमवीआर की महत्वपूर्ण धाराएं नो एंट्री संबंधी दिशा निर्देश चौराहे पर एक्सीडेंट होने पर यातायात उपनिरीक्षक कर्तव्य के बारे में यातायात निरीक्षक मोबीन खान एवं यातायात निरीक्षक विनय कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा

1 मार्च- आपका टर्न आउट कैसा हो और जनता के साथ व्यवहार इन दोनों विषयों पर यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान और यातायात निरीक्षक लाइन मनोज कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा

Check Also

अस्पताल संचालक ने अपने महिला स्टॉफ के साथ किया दुष्कर्म

• दीपावली में स्टॉफ कम होने का फ़ायदा उठा कर किया दुष्कर्म।  The Blat News, …