कार्यकर्ताओं ने सरकार पर झूठे मुकदमों में फंसाने का लगाया आरोप

THE BLAT NEWS;

कानपुर। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर सोमवार को कानपुर के बड़ा चौराहा पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार पर झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया।
पार्टी के प्रदेश सचिव भारत राजयोगी ने बताया कि सरकार की शह पर सीबीआई गलत कार्रवाई कर रही है। शिक्षा मंत्री व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के अंदर शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किया है। दिल्ली की जनता सब कुछ देख और समझ रही है। सोमवार को भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बड़ा चौराहा पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कानपुर के पार्टी अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि इस पूरी कार्रवाई का विरोध लगातार जारी रहेगा। विरोध-प्रदर्शन के चलते भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बड़ा चौराहा पर बड़ी संख्या में फोर्स को देखकर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …