अधिवक्ता व उनके परिवारों के जीवन रखा हेतु मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

the blat news:

कानपुर नगर, लगातार अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले, जिसमें दो दिन पूर्व प्रयागराज की घटना का हवाला देते हुए कानपुर लायर्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।


इस दौरान लायर्स एसो0 के अध्यक्ष पं0 रविन्द्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता और उनके परिजनों पर लगतार हमले हो रहे है और हत्यायें तक की जा रही है। अधिवक्ता तथा उनके परिवारो की सुरक्षा के लिए अभी तक अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू नही किया गया है। हत्याओं की कडी में दो दिन पूव्र प्रयागराज में श्रृष्ण कुमार पाल एडवोकेट की हत्या कर दी गयी जो अत्यन्त दुखद है। मांग करते हुए कहा कि कृष्ण कुमार एडवोकेट के परिजनों को सुरखा मुहैया कराते हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाये साथ ही अधिवक्ता सरंक्षण अधिनियम तत्काल लगाू कराये जाने हेतु केंद्र सरकार को आवश्यक कदम उठाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की संस्तुति की जाये। इस अवसर पर पं0 रविन्द्र शर्मा, कानपुर बार ऐसा0 अध्यक्ष नरेश चन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Check Also

Kanpur News: आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई

कानपुर| जसप्रीत सिंह वाधवा  उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र …