the blat news:
कानपुर नगर, एनसीसी ग्रपु मुख्यालय के तत्वाधान में 17 यू0पी0 कन्या वाहिनी द्वारा समाज सेवा गतिविधि के अंतर्गत आम नागरिकों को नशा मुक्ति एवं स्वस्थ भारत के प्रति जागयक करने हेतु मिनी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन एसीसी प्रशिक्षण स्थल कैंट में किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में स्वस्थ भारत के स्वप्न को पूर्ण करने के उददेश्य से 10 व 5 किमी0 की श्रेणी में दौड आयोजित की गयी, जिसमें कानपुर के विभिनन कॉलेजों के लगभग 400 सीनियर विंग व जूनियर विंग कैंडेट्स ने भाग लिया। दौड का षुभारम्भ कर्नल वेकटेशन आर कमान अधिकारी द्वारा हरी झंउी दिखाकर किया गया। मुख्य अतिथि रंजना अग्निहोत्री ने कहा कि आज की युवा पीढी नशे जैसी बुराई को दूर करने में अहम भूमिका निभा सकती है। जीवन में आने वाली मुश्किलों से हार न मानते हुए सदैव समाज को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिये। कमान अधिकारी कर्नल वेंकटेंशन आर0 ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए दैनिक जीवन में मोटे अनाज का प्रयोग अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इसदौरान पीएन मिश्रा, ज्योति शुक्ला, प्रतिभा सिंह, दीपिका सब्बरवाल, विजय षंकर तिवारी आदि उपस्थित रहे।