the blat news:
कानपुर नगर, जनवरी तथा फरवरी माह की शुरूआत में कडाके की ठण्ड और इसके बाद अचानक मौसम में परिर्वतन कि कारण लोगों के स्वास्थ्य पर वायरस के हमले तेज हो गये है। दिन में अधिक तापमान और सुबह तथा शाम में हल्की ठण्ड के कारण लोगों का स्वास्थ प्रभावित हो रहा है, बुखार, खांसी, गले के संक्रमण के साथ ही फेंफडों की शिकायतों के मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है।

कानपुर के हैलट ओपीडी में लागातार वायरस के कारण प्रभावित मरीजों की संख्या बढती जा रही हैं। विशेष तौर पर खांसी, गले से सम्बन्धि तथा फेफडो के संक्रमित होने के मरीज ज्यादा आ रहे है। डाक्टरों के अनुसार दिन और रात के तापमान में काफी अंतर होने के कारण मरीजों की संख्या बढी है। खास तौर पर अस्थमा के पेंशेट ज्यादा है, क्यांेकि दिन की गर्मी के कारण लोगों ने गर्म कपडों से दूरी बना ली तो वहीं शाम को हल्की ठण्ड के बाद भी लोग गर्म कपडे नही पहन रहे है, जिससे दमा के मरीजों को तकलीफ हो रही है। उन्होने सलाह देते हुए कहा कि शाम को हल्के गर्म कपडे अवश्य पहले और अभी घरों में पंखा न चलाये साथ ही ठंडी चीजे खाने से बजे विशेष तौर पर ठण्डे पानी का सेवन कतई न करें। डाक्टर ने बताया कि कई प्रकार के संक्रमण लोगों को हो रहे है जिसमें लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है तो वहीं गले में खराश और नाक में सूखापन की समस्या आ रही है। वर्तमान में क्रोनिक व्रोंकाइटिस की शिकायते ज्यादा आ रही है क्यांेकि अचानक मौसम परिवर्तन के साथ वायरस प्रभावी हो गये है और यह मौसम वायरस के पनपने के लिए मुफीद होता है। ऐसे में किसी भी संक्रमित मरीज के संपर्क मंे आने से बचे और यदि संक्रमण होता है तो डाक्टर से सलाह लें।
The Blat Hindi News & Information Website