यथार्थवापदी प्रवृतितया एवं उनका अनुशीलन विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

the blat news:
कानपुर नगर, किदवई नगर स्थित महिला महाविधालय पीजी कॉलेज में चित्रकला विभाग में उच्च शिखा विभाग उततर प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित आधुनिक भारतीय चित्रकला में अति यथार्थवादी प्रवृत्तियों एवं उनका अनुशलन विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोज किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो0 रिपुदमन सिंह, उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर, श्रीमती कुमकुम स्वरूप संरिक्षका प्रबंधक समिति तथा संगोष्ठी निदेशक प्रार्चा प्रो0 अंजू चौधीर द्वारा किया गया।
अपने सम्बोधन में प्रो0 अंजू चौधरी ने कहा कि अति यथार्थवादी एवं अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक एवं सांस्कृतिक आंदोलन है, जिसका महत्वपूर्ण केंद्र पेरिस था। 1920 में यह आंदोलन संपूर्ण विश्व में फैल गया तथा कला साहित्य के साथ साथ राजनीति, सामाजिक एवं मनोवैाानिक सिद्धातों को प्रभावित करने लगा। मुख्य अतिथि प्रो0 रिपुदमन सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध एवं संगोष्ठ का प्रभाव दीर्धकालिक होता है, जिससे विस्तृत ाान और विस्तृत दृष्टिकोण प्राप्त होता है। प्रो0 रिचा कंबोज ने कहा कि सिग्नल फ्रांॅड के मनो दर्शन ने भी अति यथार्थवादी की वैचारिकता को पुष्ट किया व चित्रण और कूर्तिकला में यह आधुनिकलत शौली और तकनीकी है। विभागध्यक्ष वंदना षर्मा ने कहा संगोष्ठी युवा पीढी के विषय आधुनिक भारतीय चित्रकला में अति यार्थावादी प्रवृत्तियां एवं उनका अनुशलन पर प्रकाशित पुस्तक जिसका मुख्य संपादक प्रो0 अंजू चौरी एवं संपादन प्रो0 वंदना शर्मा ने किया, विमोचन किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 वंदना शर्मा द्वारा प्रस्तुत यिा गया, इस अवसर पर प्रो0 ज्योति किरण, कल्पना श्रीवास्तव, प्रो0 प्रतिभा रीवासतव, प्रोफेसर संगीता, प्रो0 ममता गंगवार, प्रो0 पुष्पा यादव, प्रो0 मोहिनी अग्रवाल, प्रो0 मनीषा शुक्ला, प्रो0 ममता दीक्षित, प्रो0 प्रीति द्विवेदी, डा0 अंजू श्रीवास्तव, डा0 सरिता शर्मा, दीपिका श्रीवासतव सहित प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …