THE BLAT NEWS:
जौनपुर। आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ के तत्वावधान् में सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा रविवार को ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ यमुना छठ घाट से किया गया। इस परियोजना के अंतर्गत जनपद जौनपुर में भी गोमती नदी के तट गोपी घाट एवं हनुमान घाट पर मानिक चंद्र तिवारी जोनल इंचार्ज के नेतृत्व में व सेवादल के क्षेत्रीय संचालक अमरनाथ विश्वकर्मा व राजेश प्रजापति क्षेत्रीय संचालक के साथ लगभग 1500 सेवादल के कार्यकर्ता सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक इस स्वच्छता अभियान में सम्मिलित होकर सफाई का कार्य किए । मिशन के स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि परियोजना का शुभारम्भ करते हुए सत्गुरू माता सुदीक्षा ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा ने हमे यह जो अमृत रूपी जल दिया है तो हम सभी का कत्र्वय बनता है कि हम सब उसकी उसी तरह संभाल करे। नगर के गोपी घाट पर सफाई करती सेवा दल की कार्यकत्रीं ‘THE BLAT FILE PHOTO’
स्वच्छ जल के साथ-साथ मनों का भी स्वच्छ होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इसी भाव के साथ हम संतो वाला जीवन जीते हुए सभी के लिये परोपकार का ही कार्य करते है। संत निरंकारी मिशन समय समय पर ऐसी ही अनेक परियोजनाओं में सक्रिय रूप से सम्मिलित रहा हैै जिनमें विशेषतः पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘वननेस वन परियोजना’ और उसके उपरांत जल संरक्षण हेतु ‘अमृत प्रोजेक्ट’ प्रमुख है।