THE BLAT NEWS:
बिलग्राम हरदोई।रविवार कोतवाली परिसर में एडिशनल एसपी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गयी जिसमे नगर व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने शिरकत की बैठक में एडिशनल एसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी धर्मों के लोग आपस में मिल जुलकर त्यौहार मनाए। खुराफातियों पर नजर रखने के लिए पुलिस 24 घण्टे तैयार रहेगी। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर बेबजह की चीजें न शेयर करे। जिससे की कोई दिक्कत पैदा हो। कही कोई समस्या हो तो मुझे बताये।
सीओ बिलग्राम सतेंद्र सिंह ने मौजूद लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुझाव मांगे। साथ ही कहा क्षेत्र में होली के दिन सामाजिक बुराइयों, जुआ शराब, आदि पर अंकुश लगाया जाएगॉ और संवेदनशील होली स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने का भरोसा दिलाया। आगे कहा कि समाज के जिम्मेदार व्यक्ति भी होली दहन के समय वहां मौजूद रहकर लोगो का मार्ग दर्शन करें। तो शान्ति व्यवस्था मे कोई व्यवधान नहीं होगा। कोतवाल फूल सिंह ने लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कोतवाल ने उपनिरीक्षकों, कस्बा प्रभारी सहित आदि को होली पर्व पर विशेष सर्तकता बरतने सहित क्षेत्र में संभ्रान्त लोगों से सम्पर्क करनें के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने कहा कि होली पर्व पर शांति व सौहार्द कायम रखें। बैठक में मौजूद लोगों से पुलिस ने कहा कि दिये गये निर्देशों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाएं। जिससे पर्व की खुशियों को कायम रखते हुए शांति व्यवस्था बहाल रह सके। इस मौके पर सम्मानित गढ़ मौजूद रहे।