THE BLAT NEWS:
मऊ। रविवार को थाना दोहरीघाट पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीमों द्वारा जरिये विवेचना और वैज्ञानिक साक्षों के आधार पर पाउस से मु0अ0सं0 34/23 धारा 302 भादवि0 में प्रकाश में आये अभियुक्त नर्वेश तिवारी पुत्र गौरी तिवारी निवासी पाउस थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर घर के पिछे पोखरी के किनारे झाड़ी में छुपाकर रखा आलाकत्ल लोहे का दाव बरामद किया गया। पूछताछ में उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 22 फरवरी 2023 को मेरे ससुर हमारे घर आये थे
चाय-पानी करने के बाद हम दोनो शाम को बाजार गये वही हम दोनो ने खूब शराब पिया। जब रास्ते में हम लोग आ रहे थे तभी मेरे ससुर मेरी पत्नी की विदाई के लिए बार बार कहने लगे, जब मैने कहा घर पर कोई नही है मेरी बहन और उसका छोटा बच्चा है उनका देखभाल कैसे होगा, बाद में विदाई होगी। इस बात पर वह गुस्सा होकर मुझे अपशब्द बोलते हुए कहासुनी करने लगे और मुझे थप्पड मारने लगे। शराब के नशे में वह मुझे जान से मारने पर आमदा हो गये। चुकी मै भी शराब के नशे में था क्रोध में मै भी उनसे भीड गया और मेड़ पर से उनको खेत में ढकेल दिया, शराब के नशे में होने के कारण वह वहा से उठने लायक नही थे और मै गुस्से में ही घर जाकर लोहे का दाव लाकर उनके गले पर कई बार प्रहार कर दिया और वहा से भाग गया। दाव को और अपने कपडों को जिस पर खुन लगा हुआ था घर के पिछे पोखरी के पास लगी झाड़ियों में फेक दिया।