24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ और प्राण प्रतिष्ठा के लिए किया गया भूमि पूजन

THE BLAT NEWS;

मीरजापुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार राजगढ़ के तत्वावधान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा के लिए रविवार को भूमि पूजन किया गया। राजगढ़ क्षेत्र के प्राचीन हनुमान मंदिर हिनौता, ददरा में भूमि पूजन काय्रक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजगढ़ ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने दीप जलाकर व धर्मध्वज फहराकर भूमि पूजा का शुभारंभ कराया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि सहित ज़ोन व उपजोन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं।
साथ ही इसमें ज़िला के सभी प्रखण्ड से गायत्री परिजन शामिल हुए। जिन्होंने 1 मार्च से 5 मार्च तक होने वाले गायत्री महायज्ञ में समय, दान,अर्थ दान व श्रम दान देने का संकल्प लिया। साथ ही गायत्री परिवार ने सभी वर्ग के लोगों ने सहभागिता के लिए संकल्प लिया और अनुरोध किया कि यह यज्ञ जन कल्याण और युग निर्माण के लिए है। जिसमें सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं। इस अवसर पर प्रवीण पाण्डेय, हेमलता, सिंह, संजय सिंह, महेन्द्र सिंह, सन्ध्या सिंह, दिनेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …