श्री भागवत महापुराण सप्ताह में गया भोज का आयोजन

THE BLAT NEWS:

कानपुर नगर, गीता पार्क, किदवई नगर में आयोजित होने वाले साप्ताहिक ज्ञानयज्ञ में पहुंचे भजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने भगवना की आरती की तथा व्यासजी महाराज से आर्शीवाद लिया। रविवार को कथा प्रकाश जी ने बताया कि भगवान कहते है, महाराज की चर्चा पर बिना विलंब के संयोग पुष्ट नही होता, अरे शाीतल छाया का सुख तभी समझ में जायेगा, जब उसके पहले सिर पर धूप लगी हो और तपने के बाद वह छांव में पहुंचे तो वह उसका सुख समझ लेगा।कथा में श्रवण कराया गया कि रात्र की अंधियारी न आवे तो दिन के प्रकाश का क्या महत्व, लोहे की जंजीरों से निकलना तो बहत सरल है पर परिजनों की आसक्ति की बेडियों से निकलना बडे बडे महापुरूषों के लिए कठिन है। इसके उपरानत भगवान की अन्य लीलाओं एवं कथा में सुदामा जी के पावन चरित्र का वर्णन किया गया। बताया गया कि सुदाना वास्तव में सांसाहिक निर्धन नही था, वह जीव है और परमात्मा के मिलन को ही सुदामा चरित्र कहत है। साथ ही प्रसाद रूप में गया भोज का भव्य आयोजन किया गया। कथा प्रमुख आचार्य पं0 अरिवंद दुबे महाराज, सहायक आचार्य सियाराम द्विवेदी, अनुज, अनिरूद्ध पाठक, विधायक महेश त्रिवेदी, अरूण चैतन्य पुरी जी,, जेपी भटअ, अंकित शर्मा, निधि शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …