THE BLAT NEWS:
कानपुर नगर, अहिरंवा रामादेवी में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के तत्वाधान में कानपुर में बढती महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं के खिलाफ बढते अपराध पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए एक विशाल धरने का आयोजन किया गया।धरने में जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि वर्तमान समय में डबल इंजन की सरकार है और इस सरकार में महंगाई तथा बेरोजगारी से देश व प्रदेश की जनता परेशान है। सरकार द्वारा जो भी प्रतियोगी परक्षिायें आयोजित की जाती है उनका पेपर लीक आउट पहले कर दिया जाता हैं कई परीक्षाओं के परिणाम ही नही धोशित किये गये है। कहा कि सरकार द्वारा यदि बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कोइ ठोस रणनीति न बनाई गयी तो कानपुर को बेरोजगार नौजवान सडकों पर संघर्ष करने को तैयार है। इस दौरान मंजीत यादव चेतन चौहान आदि सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।