तम्बाकू एवं नशे के प्रति किया गया जागरूक

THE BLAT NEWS;

कानपुर नगर, वर्तमान में हुक्का, चिलम, जर्दा, सिगरेट आदि तंबाकू का युवा वर्ग में प्रचलन बढता जा रहा है, जिससे उनका शरीर खराब हो रहा हैं तंबाकू में पाया जाने वाला सबसे खतरनाक ड्रग्स निकोटिन व्यक्ति के दिल और दिमाग पर भी गहरा असर डालता है और व्यक्ति की सोचने व समझने की शक्ति क्षीण होती जा रही है। यह बात योग गुरू ज्योति बाबा ने कही।

ज्योति बाबा ने कहा कि दारू से दरियादिली और तंबाकू से शान, इनसे दोस्त तुम दूर रहो नही होगा तुम्हारा कल्याण का नारा दिया तो वहीं योग ज्योति इंडिया उपेंद्र मिश्रा व राष्ट्रीय भागवत आचार्य सुमित शास्त्री ने कहा कि अगर आप भी उन लोगों में से है जो तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन करते है उस नशे को आज ही से छोडने की कोशिश में लग जायें। राष्ट्रीय महिला समाज संयोजिका बिंदु अग्रवाल व प्रदेश संयोजिका प्रीति सोनकर ने कहा कि जब मै किशोर लडकियों को खुलेआम पान मसाला खाते व हुक्का बार में जाते हुए देखती हूं तब मुझे यह सही लगता है कि क्यों बच्चे आज बहुतायत मं मानसिक विकलांगता के जन्म से शिकार हो रहे है। सभी ने मिलकर नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया और लोगों को नशा छोडने के लिए जागरूक किया। वहीं ज्योति बाबा ने सभी को र्स्माअ सिटी के तहत स्मोक फ्री रेलवे स्टेशन बनाने का संकल्प कराया।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …