जरूरतमंद बच्चों को बांटी पिचकारियां

THE BLAT NEWS:

कानपुर नगर, नौबस्ता के भैरमपुर गांव में होली के पर्व पर बच्चों को ध्वनि फाउंडेशन के द्वारा पिचकारी, गुलाल व मास्क आदि का वितरण किया गया। इस दौरान अतुल शुक्ला ने बताया कि ध्वनि फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष होली पर्व पर जरूरतमंद बच्चों को पिचकारी,रंग, गुलाल व मास्क का वितरण किया जाता रहा है।

गांव के लगभग 125 बच्चों को पिचकारी, गुलाल व मास्क दिये गये, जिसे पाकर बच्चे खुश हो गये। बच्चों के माता-पिता ने कहा कि मंहगाई के चलते हम अपने बच्चों को त्योहारों पर वो खुशी नही दे पाते जो उन्हे मिलनी चाहिये, ऐसे में समाज के बीच खासतौर पर बच्चों के चेहरो पर खुशियां बांटने का काम ध्वनि फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है, जो सराहनीय है। कार्यक्रम में संस्था के अध्यख समीर शुक्ला, अनूप निगम, नीलेश तिवारी, संदीप बाजपेई, अंकुर शर्मा, सोनू पाण्डेय, अजीत चंदेल, धर्मेद्र राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …