THE BLAT NEWS:
कानपुर नगर, भाजपा नेतृत्व के आवाहन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भाजपाइयांे ने गोविंद नगर क्षेत्र में संघन स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं में देश की स्वच्छता सर्वोपरि है।
रविवार की सुबह प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम से पहले भाजपाइयों ने गोविंदनगर क्षेत्र के ब्लॉक 8,9,10 आर एवं एस आदि मोहल्लों में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर सडकों पर, फटपाथें तथा पार्को में झाडू लगायी। कूडा एकत्रकर कूडा गाडी में भरकर कूडा डंप स्ािल तक ले गये। भाजपाईयों ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का सपना है कि हमारे देशवासी स्वस्थएवं निरोगी रहे। यदि साफ सफाई रहेगी तो हम सभी बीमारियों से दूर तो रहेंगे साथ ही अपना क्षेत्र भी सुंदर और स्वच्छ रहेगा। इसे अपनी जिम्मेदारी की तरह हर व्यक्ति को समझना चाहिये। कार्यक्रम के उपरानत सफाई कर्मियों को माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विकास दुबे, प्रकाश वीर आर्य, राजेश श्रीवास्तव, हरिशंकर सिंह, अनुराग अग्निहोत्री, दिलीप सिंह, धर्मेंद्र राय, रणविजय सिंह, शम्मी भला, गुंजनधर, मनोज पाल आदि उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website
