द ब्लाट न्यूज़ राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन अशोक कुमार द्वारा किया गया प्लांट का उद्घाटन
कानपुर नगर, भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एसटीएअचएल पम, यूपीएलआईऐ और अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था एसटीऐ के साथ मिलकर कानपुर उन्नाव लेदर क्लस्टर में प्रदूषण निवारण और कुशल जल उपयोग नामक अपनी प्रमुख परियोजना के तहत संस्था नीदरलैंड सरकार की मदद से लेदर इकाइयों से निकलने वाले पशु वसा अवशेष को टल्लो तेल में परिवर्तित करने वाले एक प्लांट को सुपर टेनरी जाजमऊ में लगाया।
प्लाट का उद्घाटन महानिदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन अशोक कुमार द्वारा किया गया। नमामि गंगे परियोजना ने इस परियोजना में महत्वर्पूण भूमिका निभाई। इस अवसर पर जनरल मैनेजर सोलीदारीदार तथीर जैदी ने बतायाकि किस तरह से कार्यकम सरकार सहित सभी हितधारकों के लिए एक जीत साबित हुए है, जिससे अंततः कार्बन पदचिनह में कमी और जल के सुचारू उपयोग में मदद मिलती है। यह भी बताया कि इससे घरेलु और अंर्राष्ट्रीय ब्रांड किस तरह से सर्कुलर इकॉनमी के लक्ष्य में सहायक साहिबत होते है।
मुख्तारूल अमीन पूर्व अध्यक्ष चमडा निर्यात परिषद ने चमडा क्षेत्र में सोलिडेरिडैड के प्रयासों की सराहना करते हुए देश के सकल घरेलू उत्पाद और रोजगार पहलुओं पर भी चमडा क्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डाला। अलिस वागो, पीआईएआईई इटली ने भारत के चमडा क्षेत्र में व्यवहार्य प्रथाओं को लाने के लिए इटली से समर्थन का आश्वासन दिया।
मुख्तारूल अमीन, इफ्तिखार अमीन, ताज आलम, हफीजुर रहमान, जावेद इकबाल, असद इराकी सहित कार्यक्रम में चमडा उधोग की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया साथ ही डा अविनाष गर्ग, कबीर जैदी, आदित्य कुमार सिंह, अर्जुन यादव, राधेश्याम पांडे, दानिश उमर, मो0 फैसल और असगर मेंहदी आदि उपस्थित रहे।