कानपुर नगर: ताइक्वांडों प्रतियोगिता में कानपुर के प्रणव ओझा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

द ब्लाट न्यूज आल इण्डिया इंटर साईं ताइक्वाडों प्रतियोगिता में कानपुर के जूनियर बॉयज वर्ग में प्रणव ओझा ने पूमसे में बॉन्ज मेडल जीता है।

भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा ऑल इंडिया इंटर साईं एवं कोरियन नेशनल स्पोर्ट यूनिवर्सिटी एंबेसी ऑफ रिपब्लिक ऑु कोरिया के संयुक्त तत्वाधान में आल इडिया इंटर साईं ताइक्वांडों प्रतियोगिता का आयेजन इंदिरा गांधी स्टेडियम दिल्ली के केडी जाधव इंडोर रेसलिंग हॉल में किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में जूनियर बॉयज वर्ग मे प्रणव ओझा ने कांस्य पदक जीता है। इस उपलब्धि पर यूपी ताइक्वांडों संघ के अध्यक्ष सलिल सिंह, मिहासचिव राज कुमार कश्यप, कानपुर ताइक्वांडों संघ केअध्यक्ष दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनोश दीक्षित, प्रदीप सिंह चौहान, आलोग गुप्ता, प्रयाग सिंह, सतेंद्र यादव, सुशांत गुप्ता आदि से हर्ष व्यक्त करते हुए ओझाा को बधाई दी।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …