THE BLAT NEWS:
बीकेटी, लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी इटौंजा से दो व्यक्तियों ने चोरी छुपे ट्रेक्टर चुरा कर घर ले जा रहे थे वहीं गोहना खुर्द निवासी ट्रैक्टर एजेंसी सोनालिका के मैनेजर ने ट्रैक्टर चोरी की शिकायत इटौंजा थाना पर की थी। मैनेजर अंशुमाली प्रताप सिंह ने आरोप लगाया था कि सीताराम व रामकुमार ने चोरी से ट्रैक्टर की चाबी उठा कर बिना किसी को बताएं एजेंसी से ट्रैक्टर चोरी से ले जा रहे थे जिस पर इटौंजा थाने में लिखित शिकायत एजेंसी मैनेजर ने की थी।
वहीं इटौंजा पुलिस ने मुकदमा धारा 379 पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दीं थीं। वहीं इटौंजा थाना प्रभारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धीरेंन्द कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक शिव सिंह, कांस्टेबल अश्वनी राठौर, रवि कुमार ने सीताराम पुत्र बद्री निवासी ग्राम मुसपिपरी उम्र 40 वर्ष व रामकुमार पुत्र सीताराम निवासी ग्राम खेरवा परेवाजाल अटरिया सीतापुर उम्र 45 वर्ष को चोरी किये गये ट्रैक्टर को बरामद कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इटौंजा थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से सोनालिका ट्रैक्टर, 315 बोर तमंचा, 315 बोर एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड,अन्य पांच सिम कार्ड 320 रूपये नगद व एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक श्रम कार्ड पुलिस ने बरामद किया है। चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज था पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा है जहां से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।