THE BLAT NEWS:
जनपद अलीगढ़ के बूढ़ी नागर गांव में आटा चक्की फटने का मामला सामने आया है। जहां गेहूं पिसाई के दौरान अचानक आटा चक्की फटने के चलते घर के बाहर खेल रही एक 12 वर्षीय मासूम बच्ची काल के गाल में समा गई। आटा चक्की फटने के चलते जहां मासूम बच्ची मौत के आगोश में सो गई। तो वही बच्ची की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि गेहूं पिसाई के दौरान फटी आटा चक्की में लगें पाटो के बीच हुआ विस्फोट इतना जबरदस्त था कि गांव के लोगों में धमाके की आवाज सुनते ही अफरातफरी और भगदड़ मच गई।तो वही हादसे के बाद मृतक बच्ची के परिवार में उसकी खून से लथपथ लाश को देख चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों द्वारा आटा चक्की फटने के चलते बच्ची की मौत की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना को लेकर मृतक बच्ची के परिवार वालों से जानकारी करते हुए मामले की जांच में जुटी है।
आपको बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव बूढ़ी नागर का है। जहां शुक्रवार की दोपहर गेहूं पिसाई के दौरान आटे की चक्की में लगे पत्थर के पाट फटने से आटा चक्की में विस्फोट हो गया। गांव के अंदर अचानक फटी आटा चक्की का विस्फोट इतना भयंकर था मानो जैसे कोई बम फट गया हो। इस दौरान एक 12 वर्षीय लड़की लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आटा चक्की के बीच लगे पत्थर के पाट विस्फोट के बाद घटनास्थल से निकलकर दूर खेतों में जा गिरे। गांव के अंदर आटा चक्की फटने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची इलाका पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।तो वही दर्दनाक हादसे की शिकार हुई 12 वर्षीय मृतका बच्ची के पिता का कहना है कि उनकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी ओर आटे की चक्की ट्रैक्टर में जॉइंट थी।इस दौरान आटा चक्की खाली चल रही थी।तभी अचानक आटा चक्की में विस्फोट हो गया। आटा चक्की में अचानक हुए विस्फोट में गेहूं पिसाई के लिए लगे पत्थर के पाट आटा चक्की को तोड़ते हुए धमाके के साथ टुकड़ों में फुटकर बाहर निकल गए ओर घर के बाहर खेल रही 12 वर्षीय बेटी लक्ष्मी के चक्की से धमाके के साथ निकले पत्थरों के पाटो की चपेट में आने से उसकी बेटी की मौत हो गई।