युवक को बुरी तरह पीटकर किया घायल

THE BLAT NEWS;

Image result for युवक को बुरी तरह पीटकर किया घायलयुवक को बुरी तरह पीटकर किया घायल

महोबा। खेत में खाना देकर युवक आ रहा था और रास्ते में उसे दो युवकों ने रोक लिया। इसके बाद जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और गाली गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़ित युवक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम व धारा 506, 504 व 323 में मुकदमा दर्ज किया है। कुलपहाड़ के ग्राम रिखवाहा निवासी गोविंद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 4 फरवरी की रात करीब 9 बजे वह अपने पिता को खेत में खाना देकर वापस घर आ रहा था। जैसे ही माता की मड़िया के पास पहुंचा तो दयाशंकर नाई व रामस्वरूप नायक लाठी लेकर आए और उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां देने लगे। विरोध करने पर उसे लाठियों से पीटा गया। जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटें आयी। धमकी दी कि यदि पुलिस से शिकायत की तो जान से मार दिए जाओगे। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने  दयाशंकर निवासी ग्राम रिखवाहा व रामस्वरूप नायक निवासी ग्राम भदरवारा के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम व धारा 506, 504 व 323 में मुकदमा दर्ज किया है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …