कानपुर नगर: 34 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

द ब्लाट न्यूज़ रेल में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम, अवैध मदिरा के परिवहन अभियान तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु लागतार कानपुर रेलवे स्टेशन पर जीआपी पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है, जिसके तहत प्लेटफार्म नम्बर 9 पर एक युवक 34 बोतल विदेशी शराब सहित दबोच लिया गया, जिसके बादमें जीआरपी थाने लेजाकर पूंछतांछ की गयी।

 

 

 

रेल में बढते अपराध व चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए जीआरपी पुलिस द्वारा लगातार टीम गठित कर प्लेटफार्मो और रेलों का निरीक्षण किया जा रहा है, इसी के अंतर्गत प्लेटफार्म नं0 9 पर बनी इलेक्ट्रानिक सीढिंयो के पास एक संदिग्ध युवक को जीआरपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर पकडे गये युवक के पास से 34 बोतल विदेशी शराब, जानी वॉकर, रेड लेबल मेड इन र्स्काट लैण्ड की बरामद की गयी।

पूंछतांछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसका नाम सत्यम सौरभ पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी वार्ड नं0 8, चिउटहा, अहिरौलिया थाना राजगढवा, जिला पूर्वी चम्पारण व हाल का पता रक्सौल थाना, जिला मोतीहारी बिहार है। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कानपुर सेंट्रल रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि अभियुक्त बिहार का रहने वाला 26 वर्षीय सत्यम सौरभ है, जिसे 34 विदेशी शराब की बोतलों के साथ पकडा गया है।

अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 36/2023 धारा 63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

 

Check Also

यातायात माह में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Kanpur, S.S.Tiwari The Blat News: इस समय शहर में यातायात माह चल रहा है। पुलिस …