THE BLAT NEWS:
बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के भुवनी गांव से शनिवार की रात एक मांगलिक कार्यक्रम से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब आठ वर्षीय बालिका का शव रविवार की सुबह गांव के पास स्थित पोखरे में कीचड़ में मिला। परिवार के लोगों ने बालिका के हत्या की आशंका जताई थी। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घण्टे के भीतर ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस सक्रियता से प्रभावित भाजपा मण्डल अध्यक्ष अखिलेश शुक्ल की अगुवाई में क्षेत्रवासियो ने लालगंज थाने के थाना अध्यक्ष महेश सिंह सहित उनकी टीम को महसो स्थित मण्डल जन सम्पर्क कार्यालय पर सम्मानित किया।
मण्डल अध्यक्ष अखिलेश शुक्ल ने कहा इस तरह की घटना नही होनी चाहिए पर तत्काल प्रभाव में जिस तरह से लालगंज पुलिस ने इस बड़ी घटना का खुलासा घटना के 24 घंटे के भीतर किया है यह स्वागत योग्य है। कहा कि पुलिस अच्छा कार्य करे तो उनका उत्साहवर्धन करना नागरिकों की भी जिम्मेदारी है।
दुराचार के बाद बालिका की हत्या मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का स्वागत करने वालों में क्षेत्र के शशिभूषण पाण्डेय, अवधेश सिंह, वेद सिंह, चन्द्रशेखर त्रिपाठी, दिवाकर सोनी, अनिल सोनकर, रमेश पाण्डेय, वेद प्रकाश तिवारी, अरुण पाण्डेय, साधु पाण्डेय, शिव कुमार मिश्र, राम भरत गोस्वामी, सुदामा यादव, अरविंद गोस्वामी सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे।