THE BLAT NEWS:
मऊ। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त नागर के अध्यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) विभाग द्वारा संचालित पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) ने बताया कि जनपद मऊ में नामित कार्यदाई संस्था मेसर्स एलसी इंफ्रा, अहमदाबाद को कुल 461 राजस्व ग्रामों में हर घर नल योजना के निर्माण कार्य का लक्ष्य आवंटित है। कार्यदाई संस्था द्वारा राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को कुल 218 नग पेयजल योजनाओ का प्रेषित डीपीआर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को जिला पेयजल योजना एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से प्रेषित किये जा चुके है। जिनमें से 213 नग डीपीआर की राज्य पेयजल एवं स्वच्छता समिति से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिनमें से 142 योजनाओ पर कार्य शुरू भी किया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी ने नामित कार्यदाई संस्था को राज्य स्तर से स्वीकृत सभी 71 योजनाओं पर 1 सप्ताह के अंदर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान स्वीकृत योजनाओं की भौतिक प्रगति ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदाई संस्था के जिला प्रतिनिधि को 1 सप्ताह के अंदर सभी कार्य स्थलों पर मशीनों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही मजदूरों की संख्या को बढ़ाते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। टीपीआई द्वारा अवगत कराया गया की कार्यदाई संस्था द्वारा कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने से मजदूरों की सुरक्षा भी खतरे में रहती है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रतिनिधि को समस्त कार्य स्थलों पर सुरक्षा मानकों को अपनाने एवं आमजन की दिक्कतों को देखते हुए कार्य कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि जनपद मऊ में जल जीवन मिशन हर घर नल योजना के अन्तर्गत जनपद मऊ हेतु नामित कार्यदायी संस्था जीए इन्फ्रा विश्वनाथ प्रोजेक्ट लिमिटेड को कुल 509 राजस्व ग्रामों हेतु आगणन विरचन एवं निर्माण कार्य का लक्ष्य आवंटित है। कार्यदायी संस्था द्वारा 509 राजस्व ग्रामों का सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं डीपीआर प्राक्कलन एवं विरचन का कार्य चल रहा है तथा फर्म द्वारा अब तक कुल 178 डीपीआर प्रस्तुत की जा चुकी है, जिसमे से 130 डीपीआर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ को प्रेषित भी की जा चुकी है। उन्होने बताया कि केएलएसआर राय संस्था को कुल 300 राजस्व ग्रामों हेतु आगणन विरचन एवं निर्माण कार्य का लक्ष्य आवंटित है। संस्था को कुल 300 राजस्व ग्राम की भूमि आवंटन की जा चुकी है, जिसमें से 300 राजस्व ग्राम का सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) एमए किदवई, कार्यदाई संस्था के जिला प्रतिनिधि, टीपीआई डीपीएमयू आदि उपस्थित थे।