THE BLAT NEWS:
मथुरा । आयुष्मान कार्ड और कायाकल्प की प्रगति की जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चैधरी ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान विकासखंड मथुरा और चौमुहां में आयुष्मान कार्ड बनाने और कायाकल्प दोनों की प्रगति खराब पाई गई। साथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक और एडीओ पंचायत उपस्थित रहे। दोनों विकासखंड में सचिव, पंचायत सहायक और संगिनी की बैठक की गई। विकासखंड मथुरा में कुल 10 संगिनी में से मात्र आठ उपस्थित रहे। चौमुंहा में कुल छह संगिनी में से दो उपस्थित रहे।
चार अनुपस्थित पाई गई। आशा दोनों विकास खंडों में अनुपस्थित रहीं। विकासखंड चौमुंहा की संगिनी द्वारा बताया गया कि अन्य संगिनी को कोई सूचना नहीं थी बैठक में आने की। विकासखंड मथुरा में सचिव रघुवीर सिंह और नीलम अनुपस्थित पाए गए। परियोजना निदेशक अरुण कुमार उपाध्याय द्वारा बताया गया कि सचिव ने किसी भी स्तर पर कोई अवकाश नहीं लिया। अतः उपस्थित सचिव का एक दिन का वेतन कटौती किए जाने के निर्देश दिए गए। विकासखंड चौहान में सचिव तरुण वर्मा और प्रशांत अनुपस्थित रहे ।खंड विकास अधिकारी देवेंद्र पाल सिंह द्वारा बताया गया कि दोनों सचिव ने अवकाश के लिए हैं। दोनों ही विकास खंडों के सचिव को निर्देशित किया गया है कि मंगलवार तक प्रत्येक दशा में आयुष्मान कार्ड और कायाकल्प का कार्य शत शत पूर्ण कराएं अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
आयुष्मान कार्ड और कायाकल्प की प्रगति समीक्षा करतीं किरण चैधरी।