द ब्लाट न्यूज़ पूरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत तिहूरा माझा व मांझा बरेहटा के किसानों ने मंगलवार को थीम पार्क तिहुरा मांझा के निकट प्रदर्शन किये। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किए।
किसानों की मांग रही की अयोध्या बालू घाट बंधा तिराहे से लेकर दशरथ समाधि पूरा ब्लॉक तक बंधे सड़क का चैड़ीकरण किया जा रहा है। बंधे सड़क के बगल की गेंहू व गन्ना की फसल को पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार द्वारा नष्ट किया जा रहा है। बंधा के बगल खेती किसानी करने वाले किसानों को ना तो अब तक उचित मुआवजा दिया गया है। ना ही कोई नोटिस दिया गया है। बावजूद इसके इनकी फसलों को नष्ट किया जा रहा है।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि यहा पर ठेकेदार और अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं है। बिना नोटिस व बिना मुआवजे के बंधा चैड़ीकरण सड़क निर्माण के चलते सैकड़ों किसानों की फसल को रौदा जा रहा है। उन्होंने आक्रोश भरे शब्दों में कहा कि यदि किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदर्शन और उग्र होगा। उन्होंने कहा कि अब तक शासन-प्रशासन स्थानीय थाना अयोध्या कोतवाली में इसकी लिखित सूचना दी गई है। लेकिन अभी तक किसानों को न्याय नहीं मिला है।
इसी के चलते आज पीड़ित किसान थीम पार्क तिहुरा मांझा के निकट प्रदर्शन किया गया किसान पैदल मार्च करते हुए बालु घाट ओबरब्रिज के पास कोतवाली प्रभारी अयोध्या को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर पीड़ित किसान भोला यादव वीरेंद्र यादव ,दयाराम, अमरजीत, राजाराम, रमाकांत, मीरा ,भगवती , चंद्रबली , दान बहादुर सियाराम, माधुरी, रंजनी , शिवराम ,उर्मिला, श्रीमती और दुर्गेश सहित अन्य किसान उपस्थित रहे और विरोध प्रकट किये।
The Blat Hindi News & Information Website
