कानपुर: न्यायिक अधिकारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

द ब्लाट न्यूज़ कानपुर कचहरी में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और अधिवक्ताओं ने मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। शताब्दी गेट पर बार एसोसिएशन के महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव और अन्य पदाधिकारी गण में एक बैनर लगाकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।

 

 

एक न्यायिक अधिकारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

बार एसोसिएशन के महामंत्री ने बताया कि न्यायिक अधिकारी के तानाशाह रवैया के चलते विरोध किया जा रहा है। हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर किए ,उनका कहना है कि न्यायिक अधिकारी  देर रात तक सुनवाई करते हैं। बुजुर्ग अधिवक्ताओं को जिससे दिक्कतें हो रही है। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मांग की है कि न्यायिक अधिकारी का स्थानांतरण किया जाए, जिसके लिए वह पहले विरोध प्रदर्शन और हड़ताल भी कर चुके हैं।
अधिवक्ताओं का कहना है कि जल्द ही न्यायिक अधिकारी के रवैये में बदलाव नहीं आया या उनका स्थानांतरण नहीं किया गया तो अधिवक्ता बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। हस्ताक्षर अभियान में बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य मंत्री और अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …