द ब्लाट न्यूज़ शहर के विधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटवा मिर्जापुर गांव में मंगलवार सुबह युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवती जानवरों को चारा डालने गई थी, उसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया। परिजनों ने लड़की के शव को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा, तब पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये है।
मिर्जापुर गांव निवासी कदम सिंह के घर से करीब 200 मीटर दूरी पर एक झोपड़ी है,जहां जानवर बांधे जाते हैं। परिवार में पत्नी सुमित्रा, एक बेटा और छह बेटी थीं। पिता के मुताबिक, तीसरे नंबर की बेटी सीमा (22) जानवरों को चारा पानी करने सुबह करीब साढ़े छह बजे वहां गई थी। करीब 20 मिनट बाद ही पीछे से छोटी बेटी निशा भी पहुंच रही थी। तभी वहां पर कुछ युवक आए और धारदार हथियार से युवती की गला रेतकर हत्या कर दी, जिसके बाद युवक वहां से भाग निकले। जमीन पर सीमा का शव देख लोगों की भीड़ लग गई। हत्या की सूचना मिलते ही विधनू थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पिता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 में रणधीर ने बेटी से छेड़छाड़ और मारपीट की थी। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की थी। उन्होंने बताया कि उनके घर के बगल की जमीन पर वह अपने जानवर बांधते है। यहां पर उसी जमीन को लेकर उनका पड़ोस में रहने वाले रणधीर से विवाद चल रहा है।
घटना के बाद से परिजनों समेत गांव में आक्रोश का माहौल फैल गया है। यहां पर पुलिस गांव के ही आरोपी रणधीर को बचाकर थाने ले गई है। जिसके बाद परिजनों ने युवती का शव भी नहीं उठाने दिया। जानकारी मिलते ही गांव में एडीसीपी अंकिता शर्मा,एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पहुंचा। पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीण एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। मृतक के परिजनों को कहना है, कि जब तक एसडीएम य जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं आयेंगे, तब तक युवती का शव घटनास्थल से नहीं उठेगा। वहीं घटनास्थल पर एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों द्वारा युवती का शव न उठाने देने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने मृतक युवती के पिता कदम यादव समेत ग्रामीणों को आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जिसपर ग्रामीण माने तो पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।