Author : Mukesh Rastogi
कानपुर। फरवरी माह समापन की ओर है और इस वर्ष फरवरी में ही सूरज के तेवर कडे हो गये है। दिन और रात के तापमान में बढोत्तरी हो रही है, यहां तक कि दिन में लोगों ने गर्म कपडे पहनने भी छोड दिये है। मौसम में बढती गर्मी को देखते हुए केस्को भी सर्तक हो चुका है। आने वाली गर्मियों में र्निबाध्य रूप से शहरवासियों को बिजली मिल सके इसके लिए केस्कों द्वारा पेडों की छटांन का कार्य शुंरू कर दिया गया है।
फरवरी माह में बढती गर्मी को देखते हुए अब केस्को द्वारा पेडों की छटाई का काम शुरू कर दिया गया है। गर्मी के साथ ही तेज हवाये और आंधी आने की प्रबल संभावना होती है, ऐसे मे पेडों के पास से होकर गुजरने वाले बिजली के तारों पर पेडों की शाखाओं द्वारा नुकसान होने से संभावना बढ जाती है। साल भर में सडकों के किनारे लगे पेडो की शाखाये अनियमित रूप से बढती है जो बजली के तारों और पोलों के लिए मुसीबत बन जाती है।
इसको देखते हुए केस्कों द्वारा पेडों की कटान शुरू कर दी गयी है साथ ही तारो, जम्फरो और ट्रांसफार्मरों की चेकिंग भी की जा रही है सभी सब स्टेशनों के पावर ट्रांसफामरों का तेल पूरा कराया जा रहा है साथ ही जंफर कसवाने का काम कराया जा रहा है।
केस्कों द्वारा जानकारी दी गयी कि निराला नगर, फूलबाग, विकास नगर आदि सबस्टेशनों से जुडे क्षेत्रों में पेडों की छटाई का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही गर्मी में लोड भी बढता है और ट्रांसफार्मर में तेल कम होने की समस्या होती है तो उसका भी ध्यान रखकर कार्य कराया जा रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website