THE BLAT NEWS:
मीरजापु l जीवनधारा नमामि गंगे फाउण्डेशन समिति जिला गंगा समिति संस्था को गंगा घाट सफाई प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके सन्दर्भ में जिला गंगा समिति की अध्यक्ष, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में नमामि गंगे फाउंडेशन के पदाधिकारी डा हरिओम शर्मा ने मुख्य विकास अ धिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस सहित सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। डाॅ हरिओम शर्मा के द्वारा नमामि गंगे के सन्दर्भ में 4 एजेण्डों जानकारी प्रदान की गयी, जिसका प्रथम एजेण्डा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिसमें जीवन धारा मौजूल के अन्तर्गत वृद्धारोपण, स्वच्छता है, गंगा मिशन के अन्तर्गत सोलिस बेसिड का कार्य तथा निगरानी समिति द्वारा कार्य किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही यह भी बताया गया कि ग्रामीण स्तरों पर स्मशान घाटों का सदुपयोग नही हो रहे है जिसमे ग्रामीण स्तर पर निगरानी समिति द्वारा किया जाना है तथा जहां शवदाह नहीं है, वहां का प्रस्ताव शासन को प्रेषित कराये। प्राकृतिक कृषि- प्राकृतिक कृषि के अन्तर्गत कृषि में यूरिया के प्रयोग को कम करने के निर्देश दिये गये तथा कृषि विभाग से अपील की गयी की वर्तमान रबी की तैयार फसलों में सतत निरीक्षण कर लें एवं अपने स्तर से जानकारी प्रदान करें कि गेंहू व अन्य फसलों में यूरिया का प्रयोग कम से कम हो। देशी गौपालन पर जोर एवं ध्यान दिये जाय। गंगा ग्राम तालाब का रख रखाव होना चाहिए, अमृत सरोवर से जोड़ा जाय, वृक्षारोपण को भी सम्मिलित किया जाय।
अर्द्ध गंगा मिशन- अर्द्ध गंगा मिशन के अन्तर्गत जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि गंगा हमारी संस्कृति है, जिसका आस पास आर्थिक सशक्तीकरण को प्रोत्साहन दिया जाय, जिससे वर्षों से गंगा के सन्निकट निवास कर रहे ग्रामीणों को रोजगार मिल सकें। जिसमें जनपद के जिला उद्योग केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग विभाग आदि के द्वारा आवश्यक कार्य किये जाय। हर घर हर घाट के अन्तर्गत गंगा बेसिन ग्राम में उक्त सभी कार्य करने है। कल्चर- गंगा की संस्कृति के अन्तर्गत जनपद के चयनित ग्रामों में नियमित गंगा आरती, गंगा उत्सवों का आयोजन, चित्रकला पेंटिंग, गंगा के किनारे स्थित मंदिरो में निजी लोगों द्वारा पूजा-पाठ इत्यादि कार्य करने का निर्देश, सुझाव दिया। गया। टीम द्वारा जनपद भ्रमण के यह तथ्य प्रकाश में आया कि जनपद में टाण्डा फाम एवं विन्डम फाल दो स्थल पर्यटन के दृष्टि से महत्वपूर्ण है। अन्त में एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी कि पर्यावरण की दृष्टि से हरीशंकरी वाटिका (पीपर, पाकर, आदि). मंगल वाटिका एवं पल्लव वाटिका लगाये जाय। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा टीम के द्वारा दिये गये सुझावों का गम्भीरतापूर्वक कियान्वयन करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये एवं गंगा मिशन के अन्तर्गत जनपद हेतु लोकल स्तर पर सम्भव प्रत्येक कार्य की कार्ययोजना तैयार कर विस्तृत रूप में कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में जीवनधारा नमामि गंगा फाउण्डेशन समिति के आये हुए समस्त सदस्य, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति, उपायुक्त (श्रम रोजगार), अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता, क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण विनोद श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।