THE BLAT NEWS:
हरदोई।श्री विनायक समिति के तत्वाधान में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर कैंप का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में सीतापुर आँख अस्पताल के सहयोग से सम्पन्न हुआ। जिसमें 126 मरीजों के आखों की जांच की गई। जिसमें 58 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया जिन्हें बस द्वारा सीतापुर अस्पताल ले जाया जाएगा, वहां पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन करके वापस भिजवाया जाएगा।विनायक समिति के संस्थापक सोमेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह सेवा निःशुल्क होती है तथा मोतियाबिंद का ऑपरेशन तथा मरीजों के रहने एवं खाने पीने की व्यवस्था चश्मा, दवा आदि सभी पूर्णतया निःशुल्क रहती है।गौरव सिंह भदौरिया ने बताया कि समिति द्वारा समय समय पर इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहते हैं। उन्होंने मानव सेवा को ईश्वरीय सेवा बताया।
समिति द्वारा डॉक्टरों की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सीतापुर आँख अस्पताल की टीम में डॉ शिवांगीवर्मा,आलोक वर्मा,बिजेंद्र सिंह,दिव्या, गोविंद,आकाश तथा अंकित ने सहयोग किया।इस सेवा कार्य में विनायक समिति के राजकुमार अग्रवाल, राजीव गुप्ता,अपूर्व माहेश्वरी,जमुना गुप्ता, रजनीश गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,प्रांशु पांडेय, अनुराग गुप्ता,श्यामजी गुप्ता,श्रवण मिश्र,अनूप पूरी,अखिलेश गुप्ता सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।