THE BLAT NEWS:। सत्संग विहार हुसैनाबाद जौनपुर के तत्वावधान में श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द जी का 135 वंा महा जन्मोत्सव रविवार को धूम धाम के साथ बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में मनाया गया। महोत्सव प्रातः काल से ही प्रारंभ किया गया और सांयकाल तक निर्विघ्न संचालित किया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं के साथ षोभायात्रा गाजे बाजे व भजन के साथ बन्दे पुरूषोत्तम जयघोष के साथ उत्सव स्थल से चलकर टीडीपीजी कोलज के उत्तरी गेट से लाइन बाजार चैराहा से कलेक्ट्रेट होते हुए रोडवेज से वापस उत्सव स्थल पहुंची।
प्रदेष के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीष चन्द यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष लोक सेवा आयोग उप्र नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दिनेष टण्डन सहित के साथ ही उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेष के विभिन्न जनपदों के बड़ी संख्या में अनुयायियों ने भागीदारी की। धर्म सभा में वक्ताओं ने कहा कि पुरूषोत्तम जीवन में बचने बढ़ने का मार्ग प्रषस्त करते है। ईष्ट के प्रति समर्पित रहकर दूसरे की मंगल कामना करना ही अपने मंगल की कामना है। यजन, याजन ईष्टभृत्ति का पालन कर अपने जीवन का धन्य बना सकते है। गुरू के बताये मार्ग पर चलकर सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है। श्रीश्री ठाकुर ने कहा कि मुझे जंगल का नहीं गृहस्थ सन्यासी जो परिवार में रहते हुए सभी के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए ईष्ट के निर्देष का पालन करे। आजमगढ़ से कृष्ण मोहन अस्थाना, प्रयागराज से डा0 पंकज सिंह, भुआल विष्वकर्मा, काषी से दीपिराग वैद्य, गोरखपुर से प्रकाष चन्द झा देहरादून से एवी आले, पीली भीत से डा0 दीपांकर, गांजीपुर से डा0 ष्याम नारायण सिंह ने ठाकुर जी के बहुआयामी एवं जीवनोपयोगी विचारों की चर्चा किया। निःषुल्क मडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया। कैम्प का उदघाटन डा0 रजनीष श्रीवास्तव व डा0 स्मिता श्रीवास्तव ने किया। संचालन वरिष्ठ कर्मी काली प्रसाद सिंह एडवेाकेट ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डा0 निलेष श्रीवास्तव द्वारा किया।
फोटो 01जेएनपी। बीआरपी इण्टर कालेज में श्रीश्री ठाकुर की प्रतिमा और षोभायात्रा में षामिल श्रद्धालु।