बीते वर्षों के मुकाबले इस साल आयकर रिटर्न फार्म जारी किए गए

THE BLAT NEWS:
इंदौर,। सीबीडीटी ने बीते वर्षों के मुकाबले इस साल जल्दी आयकर रिटर्न फार्म जारी कर दिए हैं। नए आयकर रिटर्न फार्म में 27 मोटे बदलाव नजर आ रहे हैं। इस साल एक अप्रैल से ही करदाताओं को रिटर्न दाखिल करने की सुविधा मिलती दिख रही है। हालांकि नए रिटर्न फॉर्म से अब भी नजर आ रहा है कि आयकर अब ज्यादा स्पेसिफिक जानकारी भी मंाग रहा है। क्रिप्टो करेंसी से लेकर शेयर की इंट्रा-डे ट्रेडिंग तक की जानकारी के लिए नया कॉलम जोड़ दिया गया है।

Tax

 

सीए शैलेन्द्र छाबड़ा का कहना है कि पिछले सालों में यह आयकर रिटर्न फार्म मई-जून तक आता था। इससे जुलाई के आखिरी समय पर रिटर्न दाखिल करने के लिए भीड़ जुट जाती थी। ऐनवक्त पर पोर्टल ठप होने की शिकायतें आती थीं और करदाता तारीख बढ़ाने की मांग करते थे। इस साल समय से पहले फार्म जारी कर सरकार ने साफ कर दिया है कि रिटर्न दाखिल करने की तारीख बढ़ाने की मांग किसी भी स्थिति में मंजूर नहीं होगी। सीए पंकज शाह ने बताया कि इस बार आयकर विभाग ने वर्ष 2022-23 के लिए आयकर के रिटर्न फॉर्म में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इससे नजर आ रहा है कि सरकार छोटी से छोटी आय की जानकारी रखने जारही है। फार्मों कंपनियेां से लेकर ट्रस्टों के लिए भी परिपालन बिंदुवार सटीक किया गया है और तो और राजनीतिक दलों पर भी निगरानी सख्त हुई है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …