कानपुर, संवाददाता। परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में अपने साथियों संग दर्शन करने पहुंची युवती ने दरोगा पर श्रद्धालुओं से उगाही का आरोप लगा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। खपरामोहाल निवासी युवती ने वायरल वीडियो में बताया कि उसे पुलिस कर्मी दर्शन नहीं करने दे रहे थे।
उसने विरोध किया, तो पुलिस कर्मियों ने अभद्रता की। दरोगा पर दर्शन कराने के नाम पर लोगों से रुपये लेने का आरोप लगाते हुए वीडियो भी वायरल किया। एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि जांच में पता चला कि दरोगा ने मंदिर के सेवादार आशीष को पांच सौ का नोट फुटकर कराने के लिए दिया था।
100 रुपये दूधिये को देने के बाद आशीष ने उन्हें चार सौ रुपये दिए, जिसे दरोगा ने अपनी जेब में रखा तभी युवती ने वीडियो बनाकर भ्रम फैलाया। दोपहर करीब 12:30 आरती और भोग के लिए पट बंद किए थे। युवती जबरन मंदिर परिसर में घुसना चाह रही थी। रोकने पर उसने पुलिस से भी अभद्रता की।