डीएम ने लिया हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का जायजा

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट ; जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के संचालन का चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी, जे पी इंटर कॉलेज कर्वी एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित सीसीटीवी रिकॉर्ड रूम, जनपदीय स्ट्रांग रूम मॉनिटरिंग सेल का औचक निरीक्षण किया;

 ड्यूटी करने वाले सभी लोगों को आई कार्ड रखने के दिए निर्देश ‘द ब्लाट फाइल फोटो’

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चित्रकूट इंटर कॉलेज के कक्ष संख्या 21 व 22 में संचालित परीक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया तथा केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चैहान से उन कक्षाओं की जानकारी ली जिनमें परीक्षा संचालित की जा रही है। जिसमें प्रधानाचार्य ने बताया कि 25 कक्षाओं पर परीक्षा संचालित हो रही है। इसके बाद जिलाधिकारी ने जे पी इंटर कॉलेज कर्वी के निरीक्षण के दौरान कक्ष संख्या एक व दो का निरीक्षण किया, जहां पर केंद्र व्यवस्थापक रजनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि 10 कक्षाओं पर परीक्षा संचालित की जा रही है। राजकीय हाईस्कूल मडैयन में निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक भैरव प्रसाद को प्रॉपर ड्रेस कोड, आई कार्ड न होने एवं गुटखा खाए पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि तत्काल प्रभाव से प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में जिन अध्यापकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई गई है, उन सभी के पास आई कार्ड अवश्य होना चाहिए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी के कक्ष संख्या एक, चार व आठ का निरीक्षण किया। केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्या पुष्पा वर्मा ने बताया कि नौ कक्षाओं पर परीक्षा संचालित कराई जा रही है। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्र, स्ट्रांग रूम तथा सीसीटीवी कैमरा के वॉइस रिकॉर्डर रूमों का अवलोकन किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित मानीटरिंग सेल का निरीक्षण करके जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में संचालित परीक्षा के संचालन को सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से देखा तथा अपर उपजिलाधिकारी रामजन्म यादव को निर्देश दिए कि लगातार सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संचालन की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से करते रहे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा के रिकॉर्डर पर फोकस कम आ रहा है, उन केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दे कि वह तत्काल सही कराएं।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर राजबहादुर, अपर उपजिलाधिकारी रामजन्म यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र स्वरूप सहित संबंधित अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …