अमेठी:जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित हुआ तोड़ फोड़ जोड़ कार्यक्रम  

THE BLAT NEWS:

गौरीगंज, । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब अमेठी द्वारा  नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों हेतु तहसील स्तरीय तोड़ फोड़ जोड़ कार्यक्रम का आयोजन एचएएल स्कूल कोरवा अमेठी में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाघाटन राजेश कुमार अग्रहरि जिला पंचायत अध्यक्ष, आर के गुप्ता कार्यवाहक अधिशासी निदेशक आर सी अग्रवाल चेयरमैन आरके जैन वाइस चेयरमैन कमलेश कुमार मैनेजर व विनोद प्रसाद डीजीएम एचआर धीरज कुमार सिन्हा प्राचार्य एच ए एल स्कूल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
Image result for जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित हुआ तोड़ फोड़ जोड़ कार्यक्रम  
15 विद्यालयों के 350 विद्यार्थियों  द्वारा  किया गया प्रतिभाग ‘द ब्लाट फाइल फोटो’
जिला समन्वयक विज्ञान क्लब अजय कुमार सिंह ने बताया कि  तोड़ -फोड़- जोड़ कार्यक्रम में अमेठी तहसील के 15 विद्यालयों के 350 छात्र-छात्राओं द्वारा  प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि  ने कहा ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक सोच एवं शोध की प्रवृत्ति को जागृत करते हैं ।उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कराए जाने हेतु जिला विज्ञान क्लब की सराहना की।  कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य धीरज कुमार सिन्हा द्वारा की गई।प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न उपकरणों जैसे इलेक्ट्रॉनिक खिलौने, प्रेस ,हीटर, पंखा ,टीवी की पिक्चर ट्यूब इलेक्ट्रॉनिक एवं मैकेनिकल टॉयज कंप्यूटर की बोर्ड आदि को खोलकर उसका परीक्षण कर उसके सिद्धांतों को विद्यार्थियों को बताया, एवं उनको पुन जोड़ने की गतिविधि को भी समझा कर प्रदर्शन किया गया।   प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एचएएल स्कूल द्वितीय स्थान पर आरआर ग्लोबल पब्लिक स्कूल एवं तृतीय स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर जबकि सांत्वना पुरस्कार के रुप में शिव महेश पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, यशोदा पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी पब्लिक स्कूल, मदर गीता व ग्राम भारती परितोष के प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …