ब्लॉक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कार्यशाला में बीएसए संतोष कुमार राय

THE BLAT NEWS:

अयोध्या । बेसिक शिक्षा के सभी विद्यालयों में अब स्काउटिंग का प्रशिक्षण न्याय पंचायत स्तर पर कराया जाएगा। जिससे सभी बच्चों में देश प्रेम और अनुशासन की भावना का विकास हो सके । उक्त विचार कम्पोजिट विद्यालय अंगूरी बाग में ब्लॉक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कार्यशाला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने व्यक्त किए। कार्यशाला में 12 विकास खंडों से आए हुए ब्लॉक स्काउट मास्टर ब्लॉक गाइड कैप्टन को स्काउटिंग  की बारीकियों एवं विभागीय निर्देशों हेतु प्रशिक्षित किया गया।  इस अवसर पर बीएससी ज्ञान प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग के 170 प्रतिभागी बच्चों के लिए मॉडल पेपर पुस्तिका के रूप में विभाग द्वारा जारी की जाएगी। कार्यशाला में बीएसए श्री राय का स्वागत जिला स्काउट मास्टर अनूप मलहोत्रा, गाइड कैप्टन निधि महेंद्रा ने बुके प्रदान कर किया।Image result for . ब्लॉक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कार्यशाला में बीएसए संतोष कुमार राय

 

इस अवसर पर नगर स्काउट मास्टर दीप सहाय ने स्कार्फ और वागल पहना कर स्काउट बिरादरी में उन्हें शामिल किया। श्री राय ने नगर गाइड कैप्टन शिप्रा श्रीवास्तव एवं ब्लॉक गाइड कैप्टन तारुन सौम्या गुप्ता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यशाला में गीता गुप्ता ,दुर्गेश कुमार ,डिंपल साहू ,ललित कुमार, पुनीता, रेनू सिंह, महमूद अहमद, भावना गुप्ता, बरसाती राही ,वंदना यादव,अर्चना, रवि कुमार कनौजिय, गीता राना, प्रवेश कुमार आदि मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक तहसीन बानो ने सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।

Check Also

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत,15 घायल

अयोध्या । अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार …