THE BLAT NEWS;
मेरठ। हरियाणा के पंचकुला में 17 फरवरी से आयोजित होने वाली ’’राष्ट्रीय फेडरेशन कप रस्साकशी चैम्पियनशिप-2023’’ के लिए श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान का महिला एवं पुरूष टीम का 22 सदस्यीय खेल दल आज रवाना हो गया। अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियन एवं विश्वविद्यालय की छात्रा अजहा खान के नेतृत्व वाले इस खेल दल को जीत की शुभकामनाएं देते हुए समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के मुख्य द्वार पर 22 सदस्यीय खेल दल को सबसे पहले संस्थान प्रबन्धन की ओर से ’’स्पोटर्स किट, ट्रैक सूट, जूते एवं कैप आदि भेंट किये गये। इसके बाद समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने ’’22 सदस्यीय खेल दल’’ वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि सिर्फ खेल प्रतिस्पर्धा ही नहीं, जीवन की किसी भी स्पर्धा में हार नाम की कोई चीज होती ही नहीं है, जब हम किसी भी प्रतियोगिता का हिस्सा बनते है, तो शानदार प्रदर्शन करके या तो उसमें जीतते है, या फिर सीखते है कि हमारे प्रयासो में कहा कमी रह गयी है। इसीलिए हम कभी हारते नहीं है।
इस अवसर पर पर सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, मेरठ परिसर से डॉ0 प्रताप सिह, अलका सिंह, ब्रजपाल ंिसह, दीपक कुमार, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 एस0एन0 साहू, डॉ0 एना ब्राउन, डॉ0 सी0पी0 कुशवाहा, डॉ0 योगेश्वर ंिसह, डॉ0 विवेक सचान, अरूण गोस्वामी, एस0एस0 बघेल, पूजा सिंह, कुलदीप, लीगल एडवाईजर लक्ष्मन सिंह, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।