THE BLAT NEWS;
कौशाम्बी।पइंसा थाना क्षेत्र के थोन गांव में लुटेरों की सूचना पर दबिश देने पहुंची सैनी पुलिस की टीम का विरोध करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाए जाने के आरोप में सैनी पुलिस ने 21 नामजद व अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में लिखापढ़ी कर 6 आरोपियों को कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया ।
अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी कृष्ण गोपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सटीक सूचना पर बुधवार की रात थानाध्यक्ष सैनी भुवनेश कुमार चौबे की मौजूदगी में सैनी पुलिस थोन गांव टीम के साथ दबिश देने पहुंची जहां ग्रामीणों ने पुलिस की टीम का विरोध करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाए जाने के आरोप में सैनी पुलिस ने 21 नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगो के विरुद्ध लिखापढ़ी कर थोन गांव निवासी पूर्व प्रधान एकलाख अहमद , गोलेंद्र कुमार , सतीश मौर्या, द्वारिका प्रसाद , लवलेश मौर्या, अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजकर अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।