द ब्लाट न्यूज़ आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को चौथी बरसी पर श्रद्धांजलि दी गई। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में कैंडल मार्च निकाला।
मंगलवार की देर शाम विश्वविद्यालय के सभी छात्रावास के छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। कैंडल मार्च प्रशासनिक भवन से शुरू होकर गेट नंबर दो पर पहुंची और दोबारा प्रशासनिक भवन पर आकर खत्म हुई। यह मार्च छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी के नेतृत्व में निकाली गई। 14 फरवरी वर्ष 2019 को देश आतंकी हमले से दहल गया था।
पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। विस्फोटकों से भरी एक कार काफिले से टकरा गई थी। जिसके बाद हुए धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे। श्रद्धांजलि देने वालों में कृषि विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, छात्रावास अधीक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
The Blat Hindi News & Information Website
