द ब्लाट न्यूज़ आकाशवाणी अयोध्या इफ्को के सहयोग से 15 फरवरी को ग्राम व पोस्ट सरैया मया बाजार में रेडियो किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों हेतु सरकार की योजनाएं व प्राकृतिक खेती पर विस्तार से चर्चा हुई।
आयोजन के दौरान दस किसानों को क्विज प्रश्नोत्तरी में विजेता बनने पर सम्मानित भी किया गया। आकाशवाणी अयोध्या के कार्यक्रम प्रमुख संजयधर द्विवेदी व सहायक निदेशक अभियान्त्रिकी अनिल कुमार सिंह ने सर्वप्रथम वक्ताओं व अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन के उदेश्य पर प्रकाश डाला गया। एलडीएम नीरज कुमार महावर व डीडीएम नाबार्ड कमलेश कुमार यादव ने किसानों हेतु चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
प्रगतिशील किसान राकेश वर्मा व राम लौट वर्मा ने प्राकतिक खेती और किसान विषय पर अपनी बात विस्तार से रखी। क्षेत्रीय प्रबंधक इफको अवनेश कुमार सिंह द्वारा नैनो यूरयि से सम्बंधित किसान क्विज प्रश्नोत्तरी के विजेता किसान दीपक, रामराज, राजभवन सिंह, कमलाकांत पाण्डेय, हरिशंकर दूबे, राकेश वर्मा, राजेश वर्मा, चन्द्र प्रकाश, रामसुमन तिवारी, रामनरेश वर्मा, विजय कुमार वर्मा, पारस नाथ सिंह, विजय वर्मा, जयसराज वर्मा, रामनेवल व रामलौट को यूरिया व अन्य उत्पाद देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन के दौरान उपनिदेशक कृषि संजय त्रिपाठी, जिला कषि अधिकारी ओमप्रकाश मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जगदीश प्रसाद, जिला उद्यान अधिकारी भूषण प्रसाद सिंह, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी डा. सुभाष चन्द्र वर्मा, कषि विज्ञान केन्द्र पाती अम्बेडकरनगर अध्यक्ष रामजीत, पादप रोग विशेष डा. प्रदीप कुमार, उद्यान वैज्ञानिक डॉ प्रवीण कुमार मौर्य, कषि विज्ञान केन्द्र मसौधा के अध्यक्ष शशिकांत यादव, षस्य वैज्ञानिक डा. पंकज कुमार सिंह, फल विज्ञान के डॉ. प्रवीण कुमार मिश्र, पादप सुरक्षा के डॉ. राम गोपाल, महिला कृषि वैज्ञानिक अर्चना सिंह ने भी सम्बोधित किया आयोजन मे स्थानीय ग्रामीण व किसान मौजूद रहे।