बिगुल बजाकर महिला हिंसा व भेदाभाव समाप्त करने के अभियान की शुरूआत

कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। वन बिलीयन राइजिंग अर्थात महिलाओं और लडकियों के ऊपर हो रही हिंसा को समाप्त करने के लिए विश्व की 1 अरब महिलाये जाग रही है, अभियान प्रारम्भ हो चुका है। सखी केंद्र के द्वारा उत्तर प्रदेश व वर्चुअली पूरे हिंदुस्तान व दुनिया से जुडकर अभियान की शुरूअत की गयी है।

रानी घाट गंगा तट पर सखी केंद्र के लीर्डस की नीलम चतुर्वेदी में बिगुल बजाकर महिला हिंसा व भेदभाव खत्म करने के अभियान की शुरूआत की गयी, साथ ही शपथ ली गयी कि हम अपने ऊपर व अन्य दूसरी महिलाओं के ऊपर हो रही हिंस, उत्पीडन, भेदभाव को स्वीकार नही करेंगे और यदि कहीं ऐसा हो रहा है तो उसका विरोध करेंगे। हर पीडिता को न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे तथा जेंड इक्वलिटी का माहौल बनायेगे। रानी घाट में प्रभावती एवं मीणा प्रताप ने कार्यक्रम को संचालित किया। इसी प्रकार तलवा मंउी में किरण तिवारी द्वारा अभियान की शुरूआत की गयी और उपस्थित महिलाओं को शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में नीलम चतुर्वेदी तथा प्राची त्रिपाठी के साथ सैकडों की संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की।

Check Also

Kanpur News: आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई

कानपुर| जसप्रीत सिंह वाधवा  उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को केंद्र …