अपनी क्षमताओं का कीजिए विकास और बढ़ते रहिए अपने लक्ष्य की ओर : आलोक सिंह

Author : S.S.Tiwari


कानपुर। पं0 दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विधालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि एजीजे आलोक सिंह ने कहा कि आप विधार्थियों के बीच से कोई आगे चलरक नीरज चोपडा बनेगा तो कोई मिल्खा सिंह, अपनी क्षमताओं का विकस कीजिए और धैर्य के साथ लक्ष्य की तरफ बढते रहिये।

एडीजी आलेक सिंह ने कहाकि जीवन में शक्ति शौर्य के साथ साथ सत्य और धैर्य की भी आवश्यकता होती है, जैसा कि आपके विधालय के चारों कुंजो के नाम है। कार्यक्रम में एनसीसी के विधार्थियों ने पथ संचालन करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। सत्य कुंज के पीछे घोष के विधार्थी अपने वाध्य बजाते हुए चल रहे थे और उसके बाद धैर्य कुंज के विधार्थी थे।

पथ संचलन के बाद मशाल लेकर दोडने का कार्यक्रम हुआ जो विधालय के खेल प्र्रमुख छात्र और छात्राओं ने संपादित किया। इसके उपरान्त खेल प्रमुख ने सभी को शपथ दिलाई। कुल 20 स्वर्ण पदकों के साथ सत्यकुंज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 17 स्वर्ण पदकों के साथ शाक्तिकुंज ने द्वितीय तथा 15 स्वर्ण पदकों के साथ शौर्य कुज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं 14 स्वर्ण पदक के साथ धैर्य कुंज चैथे स्थान पर रहा।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …